बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: वज्रपात से कई मकान हुए ध्वस्त - saran

जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा गांव में वुधवार की रात हुई वज्रपात से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

saran
सारण

By

Published : Sep 24, 2020, 8:44 PM IST

सारण (तरैया): जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा गांव में वुधवार की रात हुई वज्रपात से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. बुधवार की देर रात में जब सभी लोग सो रहे थे, तभी तेज आवाज और धमक के साथ ठनका गिरा. इस घटना में पोखरेड़ा गांव के शिवजी राय और लालबाबू राय का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं पोखरेड़ा बाजार से दक्षिण दिशा में नहर के पास स्थित उस्मान मियां और इब्राहिम मियां के करकटनुमा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. मकान के सारे दीवार ध्वस्त होकर जमींदोज हो चुके हैं. अचानक हुई इस घटना की सूचना पाकर गांव के सैकड़ों ग्रामीण ध्वस्त मकानों को देखने पहुंच गए.

घटना से लोगों में भय व्याप्त
वहीं इस घटना को लेकर आसपास के इलाकों में भी भय व्याप्त हो गया है. मौके पर पूर्व मुखिया वीरबहादुर राय, पैक्स अध्यक्ष मनोज राय, रमेश राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, सुभाष यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details