बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Saran: छपरा में पांच घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - छपरा में आग

छपरा के मशरक प्रखंड क्षेत्र के दलित बस्ती में भीषण अग्निकांड में पांच घर जलकर (Five houses caught fire in Saran ) राख हो गए. इस अग्निकांड में घर में रखे लाखों रुपये संपत्ति का नुकसान हुआ. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 4:59 PM IST

सारण:बिहार के सारण में आग लगने से पांच घर जलकर (Many houses burnt in fire in Saran) पूरी तरह से राख हो गए. आग लगने की घटना जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेनछपरा दलित बस्ती की है. यहां बिजली की शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग की चपेट में आकर फूस के पांच घर जल गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से दोपहर 11:00 बजे के आसपास आग लगी. आग लगने के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया. फिर भी एक-एक कर आग पांच घरों को अपनी जद में ले ली.

ये भी पढ़ेंः छपरा खाद्य निगम के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

आग से घर में रखे अनाज, नकदी और सारा सामान जल गयाःलोगों ने आग लगने की सूचना मशरक थाना को देने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग बुझते बुझते सभी घर और उसमें रखे अनाज, कपड़ा, दो बकरी सहित करीब 2 से ढाई लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. जिन लोगों के घर आग लगने से जले, उनमें मुख्य रूप से मिथिलेश राम पिता स्वर्गीय नथुनी राम, मीना देवी पिता स्वर्गीय सत्यनारायण राम, प्रभु राम पिता दशरथ राम, सुदर्शन राम पिता नयन राम शामिल हैं.

काफी गरीब हैं पीड़ित परिवारः वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजन कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों के लिए अंचल कार्यालय से अविलंब सहायता राशि की मांग की है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि सभी परिवार बहुत ही गरीब हैं. दैनिक मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं. इस अग्निकांड से उनका काफी नुकसान सभी परिवार का हो चुका है, खाने पीने के सामान से लेकर घर में रखा गया सभी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है.

"पीड़ित परिवारों के लिए अंचल कार्यालय से अविलंब सहायता राशि की मांग की है. सभी परिवार बहुत ही गरीब हैं. दैनिक मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं. इस अग्निकांड से उनका काफी नुकसान सभी परिवार का हो चुका है, खाने पीने के सामान से लेकर घर में रखा गया सभी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है" - रंजन सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details