सारण: छपरा में निर्माणाधीन डबल डेकर पुल का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है. वहीं, लॉकडाउन के समय में भी इसके पिलर ढालने का काम लगातार जारी रहा है.
गौरतलब है कि बिहार में डबल डेकर के निर्माण कार्य की शुरुआत सबसे पहले छपरा शहर से हुई है. आज से 2 वर्ष पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस डबल डेकर पुल की आधारशिला रखी थी. यह पुल छपरा के भिखारी ठाकुर चौक से शुरू होकर गांधी चौक मोना चौक राजेंद्र चौक होते हुए बस स्टैंड के पास तक जाएगा.
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
इस पुल के निर्माण कार्य में लगे नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी दिन रात एक कर कर के निर्माण कर रहे हैं. करोना संक्रमण काल में नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिससे कि इनके साथ काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में काफी भय व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार इस कंपनी में कार्य कर रहे करीब आधा दर्जन कर्मचारी भी कारोंना संक्रमित हो गए हैं, जो कंपनी के गेस्ट हाउस में होम क्वॉरेंटाइन में है. कर्मचारियों ने बताया की दर्जनों सहकर्मियों करोना पॉजिटिव हो जाने से कार्य पर तो असर पड़ता है.