बिहार

bihar

दूसरे चरण के नामांकन को लेकर सारण जिले में कई प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Oct 15, 2020, 2:56 PM IST

दूसरे चरण के नामांकन को लेकर सारण जिले की कई विधानसभा सीटों पर नामांकन दाखिल किया गया है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 13 जिलों की 94 सीटों पर होगा.

Saran
दूसरे चरण के नामांकन को लेकर सारण जिले में कई प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

सारण:दूसरे चरण के नामांकन को लेकर सारण जिले की कई विधानसभा सीटों पर नामांकन दाखिल किया गया है. इसमें तरैया, मढ़ौरा, परसा विधानसभा सीट शामिल हैं. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 13 जिलों की 94 सीटों पर होगा. इसमें सारण जिला भी शामिल हैं.

तरैया विस से स्वतंत्र उम्मीदवार युवराज सुधीर सिंह ने भरा पर्चा
दूसरे चरण के नामांकन को लेकर तरैया विधानसभा से स्वतंत्र उम्मीदवार युवराज सुधीर सिंह ने नामंकन दाखिस किया है. इस दौरान उन्होंने अपने सर्मथकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह इस बार विधायक बने तो तरैया का चहुमुखी विकास होगा. तरैया विधानसभा क्षेत्र जिले की नंबर-1 विधानसभा बनेगी.

एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह ने तरैया से दाखिल किया नामांकन
वहीं, तरैया विधानसभा क्षेत्र से ही एनडीए प्रत्याशी भाजपा नेता जनक सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मढ़ौरा के कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा भरने के बाद बाहर निकलते ही दर्जनों समर्थकों ने जनक सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया.

छोटेलाल राय ने राजद के प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन
परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्यासी व जदयू के पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के उपरांत राजद प्रत्यासी छोटेलाल राय ने कहा कि राजद परिवार ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें प्रत्यासी बनाया है, उस उम्मीद पर खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा.

राजद से टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन
परसा विधानसभा क्षेत्र के दरियापुर प्रखंण्ड के मुखिया संघ अध्यक्ष सह राजद नेता महेश राय ने पार्टी से टिकट कटने से नाराज हो कर परसा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन पर्चा दाखिल किया है. सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार के समक्ष मुखिया महेश राय ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

चुनाव लड़ने की घोषणा

मढौरा प्रखंड के स्मृति विवाह भवन में भाजपा नेता नागेंद्र राय ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कि. बैठक में कार्यकर्ताओं ने बागी उम्मीदवार के रूप में भाजपा नेता नागेंद्र राय को प्रत्याशी बनाने के लिए अपनी सहमति दे दी. कार्यकर्ताओं से सहमति मिलने के बाद भाजपा नेता नागेंद्र राय ने बागी उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है. वहीं, नागेंद्र राय ने कहा कि अपने जीवन के बहुमूल्य 20 वर्ष एक दल में रहकर पार्टी के लिए काम करता रहा, लेकिन पार्टी ने मेरे साथ धोखा किया है.

कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

गरखा विधानसभा अंतर्गत बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गरखा में काफ़ी उत्सुकता देखी जा रही है गरखा प्रखंड के रामपुर बीरभान हाई स्कूल के प्रांगण में महागठबंधन नेताओं के द्वरा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सुरेंद्र राय ने केंद्र व बिहार सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि अबकी बार बिहार से एनडीए का नामो निशान ही मिट जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details