बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा सदर अस्पताल में कोरोना जांच शुरू, शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया कि पिछले शुक्रवार से छपरा सदर अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच होनी शुरू हो गई है. मशीन इंस्टॉल होने के पहले दगिन 5 सैंपल की जांच हुई थी. जांच की सुविधा यहां शुरू हो जाने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

छपरा सदर अस्पताल
छपरा सदर अस्पताल

By

Published : Jun 17, 2020, 3:45 AM IST

सारण: जिले में कोरोना का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पूरे सारण में अब तक कुल 170लोग संक्रमित हो चुकें है. हालांकि, इनमें से 92 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. शहर के विभिन्न इलाके में संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने छपरा के सबसे व्यस्ततम बाजर में से एक साहेबगंज, सोनारपट्टी और गुदरी बाजार को सील कर दिया. इन सभी इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे.

'छपरा सदर अस्पताल में कोरोना जांच शुरू'
ईटीवी भारत से बात करते हुए सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया कि पिछले शुक्रवार से छपरा सदर अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच होनी शुरू हो गई है. मशीन इंस्टॉल होने के पहले दगिन 5 सैंपल की जांच हुई थी. जांच की सुविधा यहां शुरू हो जाने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश है कि प्रतिदन कम से कम 80 सैंपल की जांच हो. इस सुविधा के शुरू होने से कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकेगा. पहले सैंपल कलेक्ट कर उसे प्रतिदिन पटना भेजना पड़ता था. लेकिन अस्पताल में जांच सुविधा शुरू होने से रिपोर्ट आने में देरी नहीं होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को बिहार में कोरोना वायरस के 74 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6810 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 27 हजार से भी अधिक मामले की जांच की जा चुकी है. इस वायरस के दंश से पूरे प्रदेश में 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

4226 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 127126 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 4226 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details