सारण: जिले में कोरोना का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पूरे सारण में अब तक कुल 170लोग संक्रमित हो चुकें है. हालांकि, इनमें से 92 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. शहर के विभिन्न इलाके में संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने छपरा के सबसे व्यस्ततम बाजर में से एक साहेबगंज, सोनारपट्टी और गुदरी बाजार को सील कर दिया. इन सभी इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे.
'छपरा सदर अस्पताल में कोरोना जांच शुरू'
ईटीवी भारत से बात करते हुए सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया कि पिछले शुक्रवार से छपरा सदर अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच होनी शुरू हो गई है. मशीन इंस्टॉल होने के पहले दगिन 5 सैंपल की जांच हुई थी. जांच की सुविधा यहां शुरू हो जाने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश है कि प्रतिदन कम से कम 80 सैंपल की जांच हो. इस सुविधा के शुरू होने से कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकेगा. पहले सैंपल कलेक्ट कर उसे प्रतिदिन पटना भेजना पड़ता था. लेकिन अस्पताल में जांच सुविधा शुरू होने से रिपोर्ट आने में देरी नहीं होगी.