छपरा: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार तेज हो गया है. महराजगंज से एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल के पक्ष में बीजेपी नेता गायक मनोज तिवारी ने जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही गीतों के माध्यम से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट भी मांगा.
मनोज तिवारी ने कहा कि यूपीए सरकार में आंतकी हमलों पर सरकार की एक ही जवाब होता था पाकिस्तान से बात करेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पकिस्तान मे घुस कर आतंकवादियों को मारने की सेना को खुली छूट दी है. नरेंद्र मोदी के ही सरकार में सेना ने 40 जवानों के बदले 400 आंतकियों को मार गिराया.
अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला