बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में मनोज तिवारी का खास अंदाज, NDA सरकार बनाने की लोगों से अपील - Congress

महराजगंज में एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल के पक्ष में बीजेपी नेता गायक मनोज तिवारी ने जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

मनोज तिवारी

By

Published : Apr 21, 2019, 8:45 PM IST

छपरा: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार तेज हो गया है. महराजगंज से एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल के पक्ष में बीजेपी नेता गायक मनोज तिवारी ने जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही गीतों के माध्यम से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट भी मांगा.

मनोज तिवारी ने कहा कि यूपीए सरकार में आंतकी हमलों पर सरकार की एक ही जवाब होता था पाकिस्तान से बात करेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पकिस्तान मे घुस कर आतंकवादियों को मारने की सेना को खुली छूट दी है. नरेंद्र मोदी के ही सरकार में सेना ने 40 जवानों के बदले 400 आंतकियों को मार गिराया.

अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

मनोज तिवारी मीडिया के सवालों पर दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'आप' पार्टी अभी कांग्रेस के पैरों में पड़ी हुई है. 'आप' कांग्रेस के ही बी पार्टी है.राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दोनों ने दिल्ली को धोखा दिया है. लोकसभा चुनाव और 2020 के विधानसभा चुनाव में 'आप' का जाना तय है.

बीजेपी नेता मनोज तिवारी

एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील

इसके साथ ही महराजगंज के जनता से अपील करतें हुए कहा की महराजगंज के इस बेटा को विजयी बनाएं. नरेंद्र मोदी जी को फिर से एक बार देश का प्रधानमंत्री बनाइये. इस दौरान समर्थकों का काफी भीड़ था. वहीं, मनोज तिवारी ने कई गाने गाकर समर्थको का खूब मनोरंजन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details