सारण : होली एवं शब ए बारात के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में मांझी थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. यह मार्च थाना क्षेत्र के मांझी सहित ग्रामीण इलाकों में निकाला गया.
सारण में होली को लेकर मांझी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - Manjhi police flagged march
होली को लेकर सारण में मांझी पुलिस ने इलाके के कई गांवों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधिकारी ने शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की.
![सारण में होली को लेकर मांझी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च मांझी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:46:07:1616940967-bh-sar-01-flagmarch-bhc10142-28032021192827-2803f-1616939907-398.jpg)
मांझी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च मांझी थाना से शुरू हुआ जो हसन अली बाजार, दक्षिण टोला मियां पट्टी, डुमरी, ताजपुर, काटोखर आदि गांवों से होते हुए पूरे क्षेत्र में चला. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने लोगों से शांतिपूर्ण एवं सोशल डिस्टेंस के साथ होली मनाने की अपील की.
वहीं कहीं भी भीड़ जमा नहीं करने की बात कही. लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई. थानाध्यक्ष के अलावा एएसआई गयूर अली असद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.