छपरा:जिले में मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्र यादव को एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. उस शख्स ने वीडियो बनाकर विधायक को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की बात कही है. ये वीडियो वायरल हो गया है. वहीं, विधायक ने इसको लेकर मांझी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
छपरा: मांझी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, कार्रवाई में जुटी पुलिस - छपरा विधायक सत्येंद्र यादव को धमकी
मांझी के विधायक सत्येंद्र यादव को एक शख्स ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले को लेकर विधायक ने मांझी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि वायरल वीडियो में शख्स कह रहा है कि एक बार पहले भी तुम्हारी पिटाई हुई है. विधायक बन गए हो उसके बाद भी तुम्हारी फिर से एक बार पिटाई होगी. यह कोई रितेश नाम का व्यक्ति है, जिसने मोबाइल पर यह वीडियो अपलोड करके भेजा है.
पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई
मांझी विधायक सत्येंद्र यादव की शिकायत के बाद मांझी थाना इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर रहा है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस या प्रशासन का कोई अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. हालांकि इस घटना के बाद से विधायक सत्येंद्र यादव काफी तनाव में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में ही सत्येंद्र यादव मांझी विधानसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीतकर हासिल कर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं