बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: अपने ही अफसर पर बरसे मांझी विधायक, बोले- अफसर शाही की चमड़ी मोटी, कमीशन खोरी के कारण विकास बाधित - विधायक ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप

सारण के मांझी से विधायक सत्येंद्र यादव ने जिला प्रशासन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अफसर शाही की चमड़ी काफी मोटी गई है. इससे विकास कार्य बाधित हो रहा है.

विधायक सत्येंद्र यादव
विधायक सत्येंद्र यादव

By

Published : May 12, 2023, 10:27 PM IST

मांझी विधायक सत्येंद्र यादव

सारण:बिहार के सारण जिले के मांझी के मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी के विधायक सत्येंद्र यादव (MLA Satyendra Yadav) ने अफसरों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा की बिहार में अफसर शाही हावी है और यहां के अधिकारी किसी की सुनते नहीं है और अपनी मनमर्जी करते हैं. इसको रोकने के किसी की हिम्मत नहीं है. वे सारण जिला प्रशासन के अधिकारियों पर भी जमकर बिफरे.

ये भी पढे़ं- बिहार में भी नए कृषि कानून के विरोध में किसान हो रहे एकजुट: CPIM

विधायक ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप: विधायक ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास की जो गति होनी चाहिए वो नहीं है. जबकि सभी जगहों पर कमीशनखोरी बहुत ही ज्यादा हो गई है. बिना कमीशन के कोई भी कार्य नहीं हो रहा है. जबकि कमीशन नहीं देने की स्थिति में काम बाधित हो जा रहा है या काम समय से पूरा नहीं हो रहा है. इससे विकास कार्य पूरी तरह से बाधित हो रहा है.

अपने ही अफसर पर बरसे मांझी विधायक: मांझी विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा की अफसर शाही की चमड़ी काफी मोटी हो गई है. इससे विकास की रफ्तार कहीं न कहीं सुस्त हो जा रही है. विकास का कार्य बाधित होने के संबंध में आगे कारवाई के लिए इस अधिकारियों के खिलाफ सरकार को लिखा जा रहा है. वाम विधायक अपने ही सरकार के अफसरों के खिलाफ जमकर बरसे.

"आज की बैठक में पूर्व के निर्देश के संदर्भ में कुछ रिपोर्ट आई है. ज्यादातर अधूरी रिपोर्ट है. विकास योजना की समीक्षा हुई है. लेकिन अफसर साही की चमड़ी मोटी है. विकास कम कमीशन के फिराक में ज्यादा रहते हैं. बहुत सारे अफसर पर कार्रवाई हहोगी. आगे सरकार को लिखा जाएगा."- सत्येंद्र यादव, मांझी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details