छपरा:सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी (Saran MP Rajeev Pratap Rudy) की अध्यक्षता में मंडल संसदीय समिति की बैठक (Mandal Parliamentary Committee Meeting) हुई. इस बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के 6 सांसदों ने भाग लिया. सभी सांसदों की ओर से जनहित से जुड़े मुद्दे और रेल के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझावों को रखा गया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक रमेश चंद्र, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि सहित मुख्यालय और सोनपुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टेटस पर बोले रुडी- केंद्र से पूरा पैसा मिलने के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों है, पहले इसका जवाब मिलना चाहिए
आज की इस बैठक में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, वैशाली की सांसद वीणा देवी और समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज भी उपस्थित थे. इस दौरान सभी सांसदों ने रेल विकास और यात्री सुविधाओं में और वृद्धि और उसे सुदृढ़ करने के संबंध में कई सुझाव दिए. बैठक की समाप्ति के बाद अपर महाप्रबन्धक महोदय ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में लाखों हवाई यात्रियों को परेशानी, भाजपा सांसद की मांग - बिहार में बने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP