छपराः बिहार के छपरा में किन्नरों का जबरदस्त हंगामादेखने को मिला. यहां किन्नरों ने एक व्यक्ति पर नकली किन्नर बनकर पैसा वसूलने का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई (Kinnar Beat up a Fake Kinnar in Mashrakh) कर दी. साथ ही सड़क पर खुलेआम काफी देर तक अश्लील हरकत करती रहीं. इस कारण आसपास के लोगों के लिए थोड़ी असहज स्थिति बन गई. घटना मशरक के महावीर चौक के पास बाजार क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'
छपरा में पैसा वसूलने के विवाद में किन्नरों की दबंगई किन्नरों ने जमकर मचाया उत्पातः स्थानीय लोगों ने बताया कि किन्नरों ने पैसा वसूलने के दौरान विवाद को लेकर खूब हंगामा किया और एक नकली किन्नर की जमकर धुलाई कर दी. किन्नरों ने एक भीख मांगने वाले पर नकली किन्नर होने का आरोप लगाया और उसे निर्वस्त्र कर बीच सड़क पर लोगों ने जमकर पीटा. किन्नरों का आरोप है कि वह शख्स नकली किन्नर बन महिला के कपड़े पहने और हाथों में चूड़ियां पहन कर इलाके के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से रुपये की वसूली करता है. किन्नरों के हाथ जैसे ही वह शख्स लगा मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी.
नकली किन्नर को निर्वस्त्र कर पीटाः पैसा वसूली के विवाद में नकली किन्नर को पकड़कर उसकी पिटाई के दौरान किन्नरों ने उसके सारे कपड़े उतार दिये. इसके बाद सभी किन्नरों ने अपने-अपने कपड़े उतार कर सड़क पर काफी देर तक हंगामा किया. बीच सड़क पर भरे बाजार ऐसा करने से आसपास अजीब स्थिति पैदा हो गई. किन्नरों के हंगामे और बीच सड़क पर अश्लील हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
"मैं मशरख में हर घर बधाई लेती हूं. होली, दिवाली, छठ में दुकानों में पैसा मांगती हूं. पता चला एक आदमी जिसकी बीवी-बच्चा सब है. वह नकली किन्नर बनकर वसूली कर रहा है. जब हमलोग उसे पकड़े तो वह झाड़ू और ईंटा से मारने लगा. इसकी शिकायत हमलोगों ने थाने में भी की है"- शिवानी किन्नर
नकली किन्नर बन वसूली का लगाया आरोप:किन्नरों ने बताया कि ये किन्नर नहीं लड़का है और नकली किन्नर बनकर लोगों से वसूली कर रहा था. उन लोगों का कहना है कि कुछ लोग महिलाओं के कपड़े पहन कर उनके धंधे में सेंध लगा रहे हैं. असली किन्नरों को वे बदनाम करते हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व को लेकर लोग बाजार में खरीदारी करने निकलें हैं. इस वजह से किन्नर समाज भी दबंगई से वसूली में लग गया है. इनकी जबरदस्ती और बेइज्जती से गाली गलौज करने पर स्थानीय लोग व दुकानदार भी डर से रुपये दे देते हैं. मौके पर किन्नर सड़कों पर हंगामा करते हुए फर्जी भिखमंगे को लेकर थाना परिसर पहुंचे जहां पुलिस पदाधिकारियों ने कपड़े पहना कर और माफी मांगने पर माफ कर दिया.
"हमलोग के मार्केट में एक नकली किन्नर आया था जो सभी दुकानदार से पैसा वसूल कर चला गया. वो किन्नर नहीं लड़का था. जब हमलोग पूरे साल होली, दिवाली का इंतजार करते हैं. जब हमलोग दुकान गए तो पता चला कोई खुद को इस इलाके का किन्नर बता पैसा लेकर चला गया. उसके बाद उसे खोजकर पकड़े और थाना लेकर आए हैं "- अंजलि किन्नर