सारणः उत्तर प्रदेश बिहार को जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु से सरयू नदी में मंगलवार को एक व्यक्ति ने छलांग (Man Jumed In Saryu River In Chapra) लगा दी. जिसके बाद मछुआरों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बेहाशी की अवस्था में व्यक्ति को जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर लाकर ठंड से बचाने के लिए तुरंत अलाव जलाया, उसे गर्मी दी.
इसे भी पढ़ें-बेटों के सामने ही पिता ने की मां की हत्या, बोले मासूम- 'पापा, दादा और चाची ने मिलकर मम्मी को मार दिया'
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मांझी थाने की पुलिस ने उसे इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लाई, लेकिन अस्पताल की चौखट पर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.