सारण:प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. बेखौफ अपराधियों ने इसबार एक आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. घटना खेरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव की है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
सारण: आर्केस्ट्रा संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - Patheda Village
सारण के पटेढ़ा गांव निवासी सद्दाम हुसैन(23) को बुलाने कुछ लोग उनके घर आए. यह लोग बाइक पर सवार थे. जैसे ही सद्दाम घर से बाहर निकला अपराधियों ने उसे सीने पर गोली मारी और फरार हो गए.
बाइक पर आए अपराधी
दरअसल, बुधवार को सारण के पटेढ़ा गांव निवासी सद्दाम हुसैन(23) को बुलाने कुछ लोग उनके घर आए. यह लोग बाइक पर सवार थे. जैसे ही सद्दाम घर से बाहर निकला अपराधियों ने उसे सीने पर गोली मारी और फरार हो गए. सद्दाम हुसैन की गरखा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर चौक पर लाइट और साउंड की दुकान है.
सड़क पर तड़पता रहा युवक
गोली लगने के बाद युवक सरेराह सड़क पर तड़पता रहा. बाद में स्थानीय निवासियों की मदद से उसे इलाज के लिए गरखा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे छपरा भेजा गया. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.