बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - Youth shot dead

छपरा के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बड़ागोपाल गांव के समीप सतिहारा चौक पर एक युवक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.

man shot dead by criminals
man shot dead by criminals

By

Published : Feb 13, 2021, 11:59 AM IST

सारण:पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. छपरा के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बड़ागोपाल गांव के समीप सतिहारा चौक पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली लगने के बाद घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -आरा में जेडीयू कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

पीठ में लगी थी गोली
मृतक की पहचान जिले के बड़ा गोपाल गांव निवासी उदय सिंह का 25 वर्षीय पुत्र कुंदन सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंदन सिंह सतिहारा चौक के पास कुछ काम के लिए गया हुआ था, तभी कुछ अपराधियों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पीठ में गोलीलगने से कुंदन घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से आनन -फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -चाची की दूसरी शादी से नाराज भतीजे ने गोली मारकर की हत्या

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि किस कारण और किसने हत्या की. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details