बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में सारण के मुन्ना सिंह लापता, परिजनों का हाल-बेहाल

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटकर ऋषि गंगा नदी में गिरने से आई तबाही का शिकार सारण जिले के मुन्ना सिंह उर्फ विनोद सिंह के होने की भी आशंका जताई जा रही है. खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.

लापता होने की आशंका
लापता होने की आशंका

By

Published : Feb 9, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 1:51 PM IST

सारण: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने केत्रासदी में जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां नाथा सिंह के टोले के एक व्यक्ति के गायब होने आशंका जताई गई है. सूचना मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. स्व. विन्देश्वरी सिंह के 46 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ विनोद सिंह उत्तराखंड के तपोवन पावर प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत हैं. बता दें कि हादसे में करीब 150 लोगों के चपेट में आने की संभावना व्यक्त की गई है.

पिता के आने का इंतजार
मुन्ना सिंह की पत्नी ममता देवी पुत्री आरजू, काजल, मनीषा और इकलौता पुत्र लक्ष्य कुमार को अपने पिता के सकुशल लौटने का इंतजार है. चमोली में मौजूद पेटिकॉन्ट्रेक्टर टुनटुन सिंह से संपर्क होने पर उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान मुन्ना सिंह खाना खाने बाहर गए हुए थे.

इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड त्रासदी में गोपालगंज के हथुआ का युवक लापता

न्यूज देख त्रासदी का लगा पता
कई लोग अपने जगह से त्रासदी में लापता है. बताया जाता है कि मुन्ना सिंह विगत छठ महापर्व के समापन के बाद पुनः अपने कार्य पर चमोली गए थे. घर पर मौजूद मुन्ना सिंह के चचेरे भाई रामशंकर सिंह ने बताया कि टीवी पर न्यूज के दौरान त्रासदी देखी गई. तब मुन्ना से कॉन्टेक्ट करने का प्रयास किया गया. जब कोई संपर्क नहीं मिला तो पेटिकॉन्ट्रेक्टर से बात हुई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग सहित सगे-संबंधी परिजनों को ढांढस देने में लगे हुए हैं.

Last Updated : Feb 9, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details