सारण (छपरा): बिहार में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार (Rise in road accident at Bihar) बढ़ रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के छपरा शहर का है. यहां एक अनियंत्रित लोडेड ट्रक ने दो व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल है. सड़क हादसा मांझी दरौली मुख्य सड़क पर (Road accident in Saran) हुआ है. इस घटना से नाराज स्थानीय लोग सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:Road Accident In Bhojpur: दुर्घटना में छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जानकारी के मुताबिक मांझी-दरौली मुख्य सड़क पर फतेहपुर के पास ये हादसा हुआ. जिसमें बालू से लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकल से जा रहे दो लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक व्यक्ति ट्रैक्टर की चपेट आ गया और दूसरा टक्कर के बाद दूर जा गिरा. मृतक की पहचान फतेहपुर गांव निवासी लड्डू महतो के पुत्र उमेश महतो के रूप में हुई है.