छपरा :बिहार के छपरा (Chappra) जिले में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर (Fake Doctor) की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाए जाने के बाद उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई है. जिसके बाद उसकी मौत (man died after wrong treatment) हो गई. मामले में मृतक के पुत्र ने झोलाछाप चिकित्सक पर प्राथमिकी के लिए मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया है. जिसके बाद यह मामला संज्ञान में आया है. छपरा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Saran Crime News: घरेलू विवाद में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पति फरार
ये घटना मुफस्सिल थाना के फकुली गांव की है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली गांव निवासी चंद्रिका मांझी का 30 वर्षीय पुत्र भरत मांझी की रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि भरत मांझी शुगर का मरीज था. उसे बुखार हुआ और वह झोलाछाप चिकित्सक के पास पहुंचा, जहां चिकित्सा के द्वारा उसे एक इंजेक्शन लगाया गया. जिसके बाद वह घर चला गया. लेकिन घर जाने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. जिसके बाद पुनः उस झोलाछाप चिकित्सक को बुलाया गया. जिसके बाद जांच के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाने को कहा गया. अस्पताल ले जाने के दौरान कुछ ही देर में भरत मांझी की मौत हो गई.