बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Prohibition Constable Exam : छपरा में 32 'मुन्ना भाई' पकड़ाए, मद्य निषेध सिपाही परीक्षा में कर रहे थे नकल - सारण 132 परीक्षार्थी गिरफ्तार

Saran Crime News रविवार को मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर कदाचार की खबर आयी थी. सारण जिले में कदाचार के आरोप 32 लोगों को पकड़ा गया था. सोमवार को एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. पढ़ें, पूरी खबर.

सारण क्राइम न्यूज
सारण क्राइम न्यूज

By

Published : May 15, 2023, 3:41 PM IST

Updated : May 15, 2023, 6:09 PM IST

डॉ गौरव मंगला, सारण एसपी.

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले में मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा में कदाचार करते या फिर कदाचार करवाने के प्रयास में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि रविवार को सारण जिले में कई केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.

इसे भी पढ़ेंःPurnea News: मद्य निषेध सिपाही बहाली परीक्षा में 7 मुन्ना भाई गिरफ्तार, मोबाइल.. ब्लूटूथ और वॉकी टॉकी जब्त

"सारण के सभी परीक्षा केंद्रों पर एक संगठित गिरोह के द्वारा इस तरह की वारदात (ब्लूटूथ के माध्यम से कदाचार) को अंजाम दिया गया. इस गिरोह के कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके मास्टर माइंड की सारण पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है."- डॉ गौरव मंगला, सारण एसपी

ब्लूटूथ और मोबाइल बरामद: एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी है. सारण के कई परीक्षा केंद्रों पर कल परीक्षा के दौरान 32 मुन्ना भाइयों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया था. इन सबके पास से बड़ी संख्या में ब्लूटूथ डिवाइस, वायरलेस सेट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 13 अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से 6 मोबाइल ब्लूटूथ डिवाइस मिले. रिवीलगंज क्षेत्र से एक अभ्यर्थी के पास से ब्लूटूथ डिवाइस मिला.

इलेक्ट्रॉनिक गजेट से कदाचारः नगर थाना क्षेत्र से 2 मोबाइल और दो ब्लूटूथ डिवाइस, गरखा थाना से 5 अभ्यर्थी को 5 मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 4 ब्लूटूथ, एक एयरफोन बरामद किया गया. भगवान बाजार थाना से 5 मोबाइल, 5 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 3 ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी भी मिली है कि इस परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से बहुत से सेंटरों पर परीक्षा दिलायी जा रही थी. पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा और डिवाइस को भी जब्त किया गया.

Last Updated : May 15, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details