सारण(छपरा): बहुचर्चित एसआईटी के दारोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारूक अली की हत्या मामले में लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी सुबोध सिंह ने ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
बता दें कि 20 अगस्त 2020 को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास एसआईटी के दारोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारूक अली को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था. इस मामले में सुबोध सिंह मुख्य आरोपी है, जो कि सारण जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरूण के भैसूर का पुत्र है. इस मामले में मीना अरूण तथा उनके पति पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह भी नामजद आरोपी हैं. फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं.