बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः SIT का दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल - सारण में दारोगा हत्याकांड

एसआईटी के दारोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारूक अली की हत्या मामले का मुख्य आरोपी सुबोध सिंह फरार चल रहा था, जो सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

SARAN
SARAN

By

Published : Jan 25, 2021, 7:39 PM IST

सारण(छपरा): बहुचर्चित एसआईटी के दारोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारूक अली की हत्या मामले में लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी सुबोध सिंह ने ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

बता दें कि 20 अगस्त 2020 को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास एसआईटी के दारोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारूक अली को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था. इस मामले में सुबोध सिंह मुख्य आरोपी है, जो कि सारण जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरूण के भैसूर का पुत्र है. इस मामले में मीना अरूण तथा उनके पति पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह भी नामजद आरोपी हैं. फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं.

ये भी पढ़ेंःपटना: 26 जनवरी के परेड में बिहार के 10 विभागों की निकलेगी झांकी

हो चुकी थी कुर्की जब्ती
सुबोध सिंह के फरार होने के कारण कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई हो चुकी थी. इसी माह में पुलिस ने एसआईटी के दारोगा तथा सिपाही हत्या मामले में प्रयुक्त एके-47 बरामद किया था. छपरा मंडल कारा में बंद दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी और उनके निशानदेही पर एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details