सारण: बिहार के सारण जिला अन्तर्गत एकमा प्रखण्ड में अचानक एक हाथी भड़क गया. इसके बाद महावत का पुत्र मुन्ना मियां हाथी को नियंत्रित करने के लिए उसका पैर बांधने गया. इस दौरान गुस्साये हाथी ने महावत के पुत्र को उठाकर फेंक दिया. इसके बाद महावत सहवान मियां उसे नियंत्रित करने गये, लेकिन गुस्साए हाथी ने अपने महावत को ही कुचल दिया (Elephant Crushed Mahout in Saran). जिससे उनकी मौतमौके पर हो गई.
ये भी पढ़ें- NIA ने गोपालगंज से एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार, परिजनों ने कहा-'आतंकी बताकर जफर को ले गए अपने साथ'
बताया जाता है कि महावत सहवान मियां हाथी को लेकर मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए परसागढ़ हथिया टोला अपने गांव आया हुआ था. गुरुवार को वह अपने पुत्र के साथ हाथी को लेकर मुकुन्दपुर रीठ गांव के बगीचे में हाथी के लिए चारा काटने आया था. जहां हाथी का पैर बांधने के दौरान हाथी भड़ककर मुन्ना मियां को उठाकर फेंक दिया. भड़के हाथी को नियंत्रित करने गये महावत को हाथी ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.