बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mahashivratri : छपरा में निकाली गई आकर्षक शिव बारात, भूत-प्रेत के साथ झूमे श्रद्धालु - छपरा में निकाली झांकी

सूबे में महाशिवरात्रि (mahashivratri 2023) का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर जगह माहौल शिवमय हो गया है. श्रद्धालु सुबह से ही पूजा करने के लिए शिवालय पहुंच रहे हैं. जगह-जगह पर शोभायात्रा भी निकाली गयी. छपरा में बाबा मनोकामना नाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी, जो शहर का भ्रमण कर वापस मनोकामना नाथ मंदिर पहुंची.

छपरा
छपरा

By

Published : Feb 18, 2023, 4:44 PM IST

छपरा में निकाली गई शिव बारात.

छपरा (सारण):बिहार के छपरा जिले में आज शनिवार को महाशिवरात्रि (mahashivratri 2023) के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भव्य और आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. छपरा शहर के बाबा मनोकामना नाथ मंदिर से शुरू हुई शिव बारात शहर के मालखाना चौक, टाउन थाना चौक, साहेबगंज करीम चक, मेवालाल चौक, नगर पालिका चौक होते हुए वापस मनोकामना नाथ मंदिर पहुंची. शिव बारात का जगह जगह पर लोगों ने स्वागत किया.

इसे भी पढ़ेंः Mahashivratri: 28 शिवालयों से खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगी शोभायात्रा, CM नीतीश भी होंगे शामिल

भक्तों में उत्साहः बारात में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पर लोगों ने नाश्ता पानी भी उपलब्ध कराया गया. इस शिव बारात में शहर के नामी गिरामी बैण्ड वालों और डीजे वालों ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी. बारात में हाथी घोड़ा और एक से एक बढ़कर कलाकृति और झांकी प्रस्तुत की गई. इस शिव बारात में शहर की मेयर राखी गुप्ता भी शामिल हुईं. उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभाकनाएं दीं. शिव बारात में हर उम्र के लोग शामिल थे. भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

भोलेबाबा की कृपाः गौरतलब है कि पिछले दो तीन वर्षों से कोविड के कारण सारण जिला प्रशासन ने इतने बड़े आयोजन और अत्याधिक भीड़भाड़ के कारण महाशिवरात्रि और रामनवमी के साथ दशहरे के मेले के आयोजन पर रोक लगा दी थी. करीब तीन वर्ष के बाद इस तरह के आयोजन से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. शिव बारात का सबसे आकर्षक का केंद्र शिव तांडव कर रही कलाकारों की टीम थी. इस टीम ने कई आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. शिव बारात के आयोजक ने कहा कि यह सब भोलेबाबा की कृपा से संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details