छपरा:सारण जिले के 10 विधानसभा सीट में से सात पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत हुई है. छह सीट पर राजद के उम्मीदवार सफल हुए. वहीं, एक सीट पर सीपीआईएम के प्रत्याशी को जीत मिली है. भाजपा को तीन सीट पर सफलता मिली है. जदयू के चारों उम्मीदवार हार गए.
17293 वोट से हारे चंद्रिका राय
परसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय को हार का सामना करना पड़ा. चंद्रिका को राजद के प्रत्याशी छोटे लाल राय ने 17293 वोट से हराया. छोटे लाल को 68316 मत मिले, जबकि चंद्रिका राय को 51023 वोट से संतोष करना पड़ा.
एकमा विधानसभा सीट से जदयू की प्रत्याशी सीता देवी की हार हुई है. राजद के उम्मीदवार श्रीकांत यादव ने उन्हें 12244 वोट से हराया. सीता को 38088 मत मिले, जबकि राजद के श्रीकांत यादव को 50332 मत मिले. भाजपा से बागी होकर लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कामेश्वर सिंह 27418 वोट ही पा सके.
माझी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआईएम के टिकट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे डॉक्टर सत्येंद्र यादव को जीत मिली है. सत्येंद्र ने जदयू उम्मीदवार माधुरी सिंह को 30169 वोट से हराया. सत्येंद्र को 59324 वोट मिले. वहीं, माधुरी को 29155 मत ही मिल सके.
सीट बचाने में कामयाब रहे प्रभुनाथ के भाईबनियापुर से वर्तमान विधायक व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. उन्हें 65194 वोट मिले. वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वीरेंद्र कुमार ओझा को 37405 वोट मिले. भाजपा के बागी तारकेश्वर सिंह लोजपा के टिकट से मैदान में उतरे थे. उन्होंने 33083 वोट लाकर तीसरा स्थान पाया. राजद के केदारनाथ 27789 मतों के अंतर से दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं.
छपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के डॉ. सीएल गुप्ता 47663 मत पाकर अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गए हैं. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे व राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह को 46562 वोट से ही संतोष करना पड़ा. भाजपा प्रत्याशी ने राजद के प्रत्याशी को 1101 मतों के अंतर से पराजित किया.
तरैया से भाजपा के जनक सिंह को 50954 मत मिले हैं, जबकि राजद के सिपाही लाल महतो को 39860 मत मिले. 11094 मतों के अंतर से भाजपा ने जीत दर्ज की. मढौरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के जितेंद्र कुमार राय ने 7269 मतों के अंतर से हैट्रिक लगाते हुए अपनी जीत दर्ज की. जितेंद्र को 62416 मत मिले, जबकि जदयू के अवतार आलम राजू को 45147 मत मिले.
गरखा से राजद के सुरेंद्र राम जीते
गरखा से राजद के सुरेंद्र राम को 69889 मत मिले हैं. भाजपा के ज्ञानचंद माझी को 64040 मत मिले. राजद प्रत्याशी ने 5849 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार मंटू ने राजद के सुनील कुमार को 3659 वोट के अंतर से हराया. भाजपा को 59614 मत मिले, जबकि राजद को 55955 मत मिल पाया.
सोनपुर से राजद के वर्तमान विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने भाजपा के विनय कुमार सिंह को 1629 मतों के अंतर से शिकस्त दी. राजद को 63684 मत मिले, जबकि भाजपा को 62046 मत पर संतोष करना पड़ा.