बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: महादलितों ने पक्की सड़क की मांग, 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का लगाया नारा - पक्की सड़क की निर्माण को लेकर प्रदर्शन

जिले में महादलित बस्ती के लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया है. पक्की सड़क से जोड़ने वाली खतियानी गैर मजूरूआ जमीन पर दबंगो का कब्जा है, जिसे लेकर 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाया है.

mahadalits protest against demand for construction of road
महादलितों ने प्रदर्शन किया

By

Published : Oct 26, 2020, 11:34 AM IST

छपरा: जिले में वर्षो से सड़क निर्माण न होने से महादलितों ने इस बार वर्ष चुनाव में भागीदारी न निभाने का दावा किया है. महादलितों ने 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया है.

महादलित परिवार के सदस्यों ने किया प्रदर्शन
यह मामला बनियापुर प्रखण्ड के मानोपाली पंचायत के वार्ड नम्बर-13 के महादलित बस्ती की है. यहां पक्की सड़क से जोड़ने वाली खतियानी गैर मजूरूआ जमीन पर दबंगों का कब्जा है. वहीं इस अतिक्रमण के विरुद्ध ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस गांव के महादलित बस्ती का सम्पर्क मुख्य सड़क से नहीं है, जिससे उनके जीवन यापन में काफी कष्ट होता है. दबंगों ने कई बार बस्ती तक जाने वाले सड़क को भी अवरुद्ध किया है.

350 परिवारों की आबादी
दलित मुहल्ले में लगभग 350 परिवारों की आबादी है. समुदाय के लोग अपने गांव से मुख्य सड़क को जोड़ने के लिए बनियापुर के अंचलाधिकारी के साथ-साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी और सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से लेकर कमिशनर और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है, जिससे महादलिताें का मुख्य सड़क से संपर्क स्थापित हो जाएं.

वर्षों से सड़क के लिए हो रहा आंदोलन
गांव के ग्रामीणों का कहना है कि इस गैर मजूरुआ जमीन पर आते-जाते कई पीढ़िया गुजर गई. पदाधिकारियों के ढुल-मूल रवैये के कारण आज तक यह टोला सड़क सम्पर्क से अछूता है. महादलितों की सहायता के लिए आगे आने वाले जन-प्रतिनिधि या प्रत्याशी को ही वोट दी जाएगी. प्रदर्शन करने वालों में सुशीला देवी, निर्माला देवी, फुलकुमारी, लालपति देवी, इन्दु देवी, जनकदेव राम, कमलेश राम, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, सोनु कुमार के साथ कई महादलित परिवार के लोग शामिल रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details