सारण:जिले केआमी सारण में स्थित शक्ति सिद्ध पीठ अम्बिका भवानी मंदिर बिहार के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यह मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित है. जहां श्रावण पूर्णिमा पर मां की पूजा करने के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. वहीं, छपरा-पटना मुख्यमार्ग से मंदिर परिसर तक की गई सजावट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही.
सारण: मां अम्बिका भवानी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, पूजन कर मांगी मनोकामना - सनातन धर्मावलंवियो
श्रावण पूर्णिमा पर मां अम्बिका की पूजा के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. वहीं, छपरा-पटना मुख्यमार्ग से मंदिर परिसर तक की गई सजावट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही.
मंत्रोंचारण के साथ हुआ हवन-पूजन
बतादें कि मंदिर में हर साल श्रावण पूर्णिमा पर विश्व की रक्षा और जन कल्याण के लिए वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं, मां अम्बिका भवानी की दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटो तक कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार करते रहे. भक्तों ने विधि-विधान और मंत्रोंचारण के साथ हवन-पूजन किया. वहीं, पूजा के दौरान बैंड बाजा और डंका की आवाज घंटो देर तक गूंजती रही.
बकरों की बली
मंदिर में भक्तो ने यज्ञ और हवन कर जन कल्याण और सनातन धर्मावलंवियो की सुख शान्ति और समृद्धि के लिए प्रार्थना कर मंगलकामनाए मांगी. श्रद्धालुओं ने विशेष हवन के माध्यम से मां अम्बिका और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रार्थना की. पूजा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के सहयोग से विशेष प्रसाद भोग चढ़ाया गया. वहीं, वार्षिक पूजन पर मां को दो बकरों का चढ़ावा भी चढ़ाया गया. वहीं, एक को जीवनदान दिया और एक की बली चढ़ाई गई.