सारणः बिहार के सारण (Saran In Bihar) जिले के छपरा से प्रेम-प्रंसग (Love Affairs) का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को हासिल करने का एक बेहद जोखिम भरा आईडिया अपनाया. वह अपनी प्रेमिका का ससुराल उसका रिश्तेदार बनकर पहुंचा, हालांकि वहां उसकी चालबाजी पकड़ी गई. उसे पकड़ने के बाद परिजनों ने उसे पुलिस हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल
पूरा मामला छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अवांरी गांव का है. दरअसल, सहाजितपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव का निवासी राज बंधु तिवारी का पुत्र युवक सत्य प्रकाश तिवारी की प्रेमिका की पिछले साल दिसंबर में दूसरे लड़के के साथ शादी हो गई थी. अपनी प्रेमिका की कसक उसे हमेशा खलती थी.
अपनी प्रेमिका से जुदाई उसे जब बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने एक नई तरकीब निकाली. यूं तो सत्य प्रकाश पहले भी लड़की का रिश्तेदार बोलकर अपनी प्रेमिका से मिलता रहता था, इस बार उसने सिर्फ मिलने की नहीं बल्कि उसे भगा लेने की सोचा. फोर व्हीलर रिजर्व कर वह सीधे अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया और अपने आप को लड़की का रिश्तेदार बताकर उसे विदा करने को कहा.