बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुल्हन की विदाई कराने आया युवक उसका आशिक निकला... कह रहा था 'जल्दी कीजिए, मुहूर्त निकल रहा' - लव सेक्स धोखा

सारण में दुल्हन का रिश्तेदार बनकर आया उसका प्रेमी तब पकड़ा गया जब वह परिजनों पर जल्दी से विदाई करने का दवाब बना रहा था. इसके बाद परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब प्रेमी बेचारा हवालात की हवा खा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट...

दुल्हन
दुल्हन

By

Published : Aug 31, 2021, 4:37 AM IST

Updated : Aug 31, 2021, 8:45 AM IST

सारणः बिहार के सारण (Saran In Bihar) जिले के छपरा से प्रेम-प्रंसग (Love Affairs) का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को हासिल करने का एक बेहद जोखिम भरा आईडिया अपनाया. वह अपनी प्रेमिका का ससुराल उसका रिश्तेदार बनकर पहुंचा, हालांकि वहां उसकी चालबाजी पकड़ी गई. उसे पकड़ने के बाद परिजनों ने उसे पुलिस हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल

पूरा मामला छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अवांरी गांव का है. दरअसल, सहाजितपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव का निवासी राज बंधु तिवारी का पुत्र युवक सत्य प्रकाश तिवारी की प्रेमिका की पिछले साल दिसंबर में दूसरे लड़के के साथ शादी हो गई थी. अपनी प्रेमिका की कसक उसे हमेशा खलती थी.

अपनी प्रेमिका से जुदाई उसे जब बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने एक नई तरकीब निकाली. यूं तो सत्य प्रकाश पहले भी लड़की का रिश्तेदार बोलकर अपनी प्रेमिका से मिलता रहता था, इस बार उसने सिर्फ मिलने की नहीं बल्कि उसे भगा लेने की सोचा. फोर व्हीलर रिजर्व कर वह सीधे अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया और अपने आप को लड़की का रिश्तेदार बताकर उसे विदा करने को कहा.

इसे भी पढ़ें- बंद कमरे में भतीजे ने भर दी चाची की मांग, बोला- तुम सिर्फ मेरी हो...

लेकिन परिजनों को जब इस बात का शक हुआ तो लोगों ने तुरंत लड़की के मायके फोन घुमाया. मायके वालों से विदाई के बारे में जब पूछा कि विदाई की इतनी जल्दी क्या है तो उन्होंने विदाई संबंधी किसी भी बात से इंकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने प्रेमी सत्यप्रकाश को पकड़ लिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की के ससुराल वालों ने लड़के को पकड़ा और विदाई का विरोध किया तो उसने हाथापाई और मारपीट करना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों पहले प्रेमी ने भरी मांग, फिर दूल्हे ने की शादी

हालांकि, इस मामले में थानाध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है. लड़की के ससुराल वालों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें आरोपी युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details