छपरा, सारण:बिहार के सारणजिले में सीएसपी संचालक (CSP operator) से लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से सीएसपी संचालक को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला जिले के पानापुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर दुबौली ब्रह्मस्थान के समीप की है. यहां एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर फायरिंग कर लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें : Chapra News: मरीज के परिजनों का आरोप, सदर अस्पताल पर दलालों का कब्जा
एसबीआई से पैसा निकाल कर जा रहे थे सतजोड़ा: पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वह सतजोड़ा बाजार पर भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी चलाते हैं. सोमवार को दोपहर करीब दो बजे भारतीय स्टेट बैंक की तरैया शाखा से रुपये की निकासी कर सतजोड़ा लौट रहे थे. तभी बाइक से पीछा कर रहे अपराधियों ने दुबौली ब्रह्मस्थान के समीप उन्हें ओवरटेक कर रोका लिया.