सारण:बिहार के सारण में अपराध (Crime In Saran) थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार दिनदहाड़े अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुरा में गैस एजेंसी के कर्मचारी से साथ 1 लाख 60 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट के बाद अपराधी डोरीगंज की तरफ निकल गये.
पढ़ें- सिवान में देर शाम गैस एजेंसी कर्मचारी को अपराधियों ने मारी गोली, बैग लूटकर हुए फरार
कई थानों की पुलिस पहुंची मौके परः घटना की जानकारी गैस एजेंसी के मालिक ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना, डोरीगंज थाना सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गयी. पुलिस की ओर लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.