बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में जल जीवन हरियाली को मिला स्थानीय जनप्रतिनिधि का साथ, लोगों को कर रहे जागरूक - people aware for jal jiwan hariyali

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है. उनलोगों ने जल जीवन हरियाली के कार्यक्रम को अपने अपने क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर लागू करवा रहे हैं. इसमें स्थानीय निवासी भी उनका काफी साथ दे रहे हैं.

छपरा
छपरा

By

Published : Jan 14, 2020, 6:48 PM IST

सारण: जिले में इन दिनों जल जीवन हरियाली को लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी इस कार्य को बड़े पैमाने पर करवा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली को लेकर काफी सक्रिय हैं. वो ग्लोबल वार्मिंग के कारण होने वाले खतरों से लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं.

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर की गई तैयरी

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के प्रत्येक जिले में घूम-घूमकर लोगों को इसके बारे में जागरूक किए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार पुराने कुओं-तालाबों और जल के स्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त करवा कर उनका जीर्णोद्धार करवा रही है.

पेश है रिपोर्ट

बनाया जा रहा मानव श्रृंखला
जल जीवन हरियाली को लेकर मुख्यमंत्री का कहना है कि इसके माध्यम से हम बहुत हद तक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम कर सकते हैं. वहीं, लोगों को जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण करवाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है. उनलोगों ने जल जीवन हरियाली के कार्यक्रम को अपने अपने क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर लागू करवा रहे हैं. इसमें स्थानीय निवासी भी उनका काफी साथ दे रहे हैं.

विचार-विमर्श करते स्थानीय जनप्रतिनिधि

हरियाली युक्त क्षेत्र बनाने का हो रहा प्रयास
बता दें कि जिले के नैनी फ्कुली पंचायत के मुखिया ने मुख्यमंत्री के इस पहल को आगे बढ़ाते हुए अभी तक लगभग 4 हजार से ज्यादा पौधे अपने क्षेत्र मे लगवा चुके हैं. वो जल जीवन हरियाली मिशन से जुड़ कर लगातार अपने क्षेत्र को हरियाली युक्त क्षेत्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details