सारण: जिले में मंगलवार को मुंबई हमले 11वीं बरसी पर शहीदों को याद किया गया. मुंबई हमले में शहीद पुलिस अधिकारी और जवानों को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. छपरा नगरपालिका चौक पर स्थानीय युवाओं ने कैंडल जलाकर शहीदों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
सारण: मुंबई हमले की 11वीं बरसी पर शहीदों को किया गया नमन - Tribute to martyrs
आज से 11 साल पहले देश की औधोगिक राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सैकड़ों नागरिकों की मौत हुई थी. कई जवान आतंकियो से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.
26 नवंबर 2008 को हुआ था आतंकी हमला
गौरतलब है कि देश की औधोगिक राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ था. हमले में सैकड़ों नागरिकों की मौत हो गयी थी. कई पुलिस अधिकारी और जवान भी आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. हमले में शहीद होने वाले जवानों में हेमंत करकरे, तुकाराम आंबले, जिल्लू यादव, अशोक कामथ, विजय सालसकर और संदीप उन्नीकृष्णन प्रमुख थे.
आतंकी हमले की 11वीं पुण्यतिथि
बता दें कि 26/11 के 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर छपरा नगर पालिका के राजेन्द्र चौक पर स्थानीय युवकों ने मुंबई हमले में शहीद होने वाले जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया. साथ ही स्थानीय लोगों ने शहीदों की याद में दो मिनट मौन रह कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.