बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेला को लेकर अहम बैठक, लोगों ने कहा- इस साल हर हाल में होगा आयोजन - सोनपुर मेला को लेकर बैठक

सोनपुर नागरिक विकास मंच के बैनर तले स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों ने अहम बैठक की. जहां तय हुआ कि अनुमंडल कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा. इसके बाद भी अगर प्रशासन ने सोनपुर मेला (Sonpur Fair) को लेकर रजामंदी नहीं दी तो अपने स्तर से आयोजन करेंगे.

सोनपुर मेला
सोनपुर मेला

By

Published : Sep 20, 2021, 9:19 PM IST

छपरा:कोरोना (Corona) के कारण सोनपुर मेला (Sonpur Fair) पर इस बार भी ग्रहण लगता दिख रहा है. हालांकि एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला लगाने को लेकर ग्रामीण अड़ गए हैं. स्थानीय लोगों ने जोर देकर कहा कि अगर प्रशासन आगे नहीं आया तो वे लोग अपने स्तर से मेले का आयोजन करेंगे.

ये भी पढ़ें: नहीं लगेगा एशिया का प्रसिद्ध सोनपुर मेला, प्रशासन ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

बिहार के सारण (Saran) जिले के हरिहर क्षेत्र में लगने वाला सोनपुर मेला पिछले साल भी कोरोना के कारण नहीं लगा था और इस बार भी सरकारी स्तर पर इसके आयोजन पर सस्पेंस कायम है. ऐसे में सोनपुर नागरिक विकास मंच ने मेला लगाने को लेकर सोमवार को अहम बैठक की.

सोनपुर मेला को लेकर बैठक

नागरिक विकास मंच के सदस्यों ने स्वर्गीय अमरेन्द्र नारायण सिंह उर्फ बाघ बच्चा बाबू के आवासीय प्रांगण में बैठक करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि बुधबार को मेला लगाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया जाएगा. मंच के सदस्यों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेला नहीं लगा तो वे लोग भी किसी हद तक जाने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: सोनपुर मेले का आयोजन नहीं होने से लोगों में मायूसी

पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट ने कहा कि सोनपुर मेला लोगों के लिए आर्थिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण होता है. हर साल मेला लगने से लोगों की कमाई बढ़ती है, लेकिन पिछले साल आयोजन नहीं होने से लोगों को काफी नुकसान हुआ. अब इस साल भी अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग चुप नहीं बैठेंगे.

वहीं, बैठक में मौजूद कांग्रेस नेता रामविनोद सिंह ने कहा कि कोरोना की गंभीरता हमलोग भी समझते हैं, लेकिन सरकार को लोगों की आर्थिक गतिविधि का भी ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मेला का आयोजन तो होकर रहेगा, फिर चाहे सरकारी स्तर हो या स्थानीय स्तर पर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details