सारण: बिहार के सारण में लोक नायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ गुस्सा (Protest Against Examination Controller in Saran) कम नहीं हो रहा है. इंजीनियरिंग के छात्र लगातार चार दिन से धरना प्रदर्शन (Jaiprakash Engineering College Student Protest) कर रहे हैं. छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद जफर पर वालीबॉल का नेट काटने और अभ्रदता करने आरोप लगाया है. इसके साथ ही परीक्षा में फेल करने की धमकी दिये जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-अररिया में खाद वितरण केंद्र पर मची भगदड़, लाइन में लगे आधा दर्जन लोग घायल
वहीं, सभी छात्र परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद जफर को हटाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि कॉलेज प्रशासन की तरफ से डिप्टी प्राचार्य आरके सिंह प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए. छात्रों का कहना है कि जबतक आरोपी परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.