छपरा: शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलासके छठे चरण की संकल्प यात्रा को प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे नेता बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं.
नीतीश पर LJPR का हमला:राजू तिवारी ने कहा कि अगर हमारे नेता चाहते तो आज अराम से सत्ता मे रहते लेकिन हमारे नेता को बिहार की चिंता है. आज बिहार में निक्कमे मुख्यमंत्री हैं. उनको बिहार कि चिंता नहीं बल्कि उनको कुर्सी कि चिंता रहती है. बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है.
"कभी एनडीए के साथ चुनाव जीतकर महागठबंधन में नीतीश चले जाते हैं और महागठबंधन के साथ चुनाव जीतकर एनडीए के साथ चले जाते हैं. इनको केवल कुर्सी की भुख है. कैसे बेरोजगारी दूर हो स्वास्थ एवं शिक्षा बेहतर कैसे हो इसकी कोई चिंता नहीं है."- राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष,LJPR
LJPR की छपरा में संकल्प यात्रा:उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें केवल जाति पाति के राजनीति करके बिहार की सत्ता में बने रहने से मतलब है. मगर बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए चिराग पासवान संकल्पित हैं. छपरा के काशी बाजार स्थित आरएनपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संकल्प यात्रा का आयोजिन किया गया था.
संगठन को मजबूत करने का दिया गया मंत्र: इस सभी की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और संचालन संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष पूर्णेन्दु कुमार सिंह ने किया. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सभी प्रकोष्ठ के जिला संगठनों के विस्तार की समीक्षा की.
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह:सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि संगठन को और धारदार बनाने की कोशिश करें. इस सभा को बिहार आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमित रानू ,महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष शोभा पासवान समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
ये भी पढ़ेंः'बिहार में अस्पताल होता तो CM दिल्ली नहीं जाते', राम मंदिर को लेकर तेजस्वी के बयान पर चिराग पासवान