बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP नेता ने कहा- हमारी तैयारी है पूरा, जहां से आदेश आएगा वहां से खड़े होंगे उम्मीदवार - लोजपा नेता संजय सिंह

लोजपा नेता राजू सिंह ने कहा की आगामी 2020 के चुनाव के लिये हम पूरी तैयारी कर रहे है. बिहार के सभी 243 सीटों मे जहां से हमें आदेश दिया जाएगा. वहीं से हम चुनाव में उतरेंगे. हमारी तैयारी पूरी है. हम बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के चुनाव के लिए तैयार है.

saran
LJP के कार्यकर्ताओं ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 5, 2020, 9:49 PM IST

सारण:बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी कर रही है. छपरा में बुधवार को लोजपा की ओर से सदस्यता अभियान के साथ-साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. लोजपा नेता राजू सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.

अधिकारियों को दिया गया निर्देश
लोजपा नेता संजय सिंह ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. सभी अधिकारियों को कम से कम 500 कार्यकर्ता को जोड़ने और अन्य अधिकारियों को 5000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि छपरा जिला में लोजपा काफी अच्छा कार्य कर रही है. सदस्यता अभियान में काफी संख्या में सदस्य बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

2020 के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी
लोजपा नेता राजू सिंह ने कहा की आगामी 2020 के चुनाव के लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं. बिहार के सभी 243 सीटों मे जहां से हमें आदेश दिया जाएगा. वहीं से हम चुनाव में उतरेंगे. हमारी तैयारी पूरी है. हम बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के चुनाव के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details