सारण(छपरा) :चिराग पासवान ने बुधवार को मढौरा के लोजपा प्रत्याशी विनय सिंह के पक्ष में रामपुर कला खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल तक कोई कार्य नहीं किया. बिहार में शराबबंदी को लेकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है.
नीतीश दोषी होंगे तो जाएंगे जेल
चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी चुनाव प्रचार करने आए थे तो सीएम नीतीश कुमार ने उनसे कहा कि बिहार के हर घर गांव में सात निश्चय योजना के तहत सड़क पक्कीकरण और हर घर नल-जल पहुंच चुका है. लेकिन, आम जनता अब भी इससे नहीं उबरी. चिराग ने कहा कि खुले मन से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी की जगह जेल में है. बिहार की योजनाओं में मुख्यमंत्री भी दोषी होंगे तो वह भी जेल जाएंगे.
'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' की गति को बढ़ाएंगे
उन्होंने कहा कि राज्य की समुचित विकास के लिए झूठे वादे नहीं बल्कि ईमानदारी से योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है. वहीं, लोजपा प्रत्याशी विनय सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' मिशन को गति देने के लिए सभी से लोजपा के लिए मतदान करने की अपील की.
चिराग पासवान ने कहा कि हमें प्रथम शिक्षा हमारी माता से ही मिलता है और माता मातृभूमि का कर्जा आजीवन होता है. हम सभी को मिलकर बिहार को एक नया बिहार बनाना है. बिहारी को बिहार का सम्मान लोजपा प्रत्याशी विनय सिंह ने अपने संबोधन में नया मॉडल बनाने के लिए बदलाव की जरूरत है.
लूट खसोट करने वाले नहीं बचेगें
लचर कानून व्यवस्था, लूट खसोट, अपराध से मुक्ति और युवकों का पलायन रोकने के लिए नीतीश सरकार की विदाई जरूरी है. बिहार में नीतीश मुक्त एनडीए की सरकार का संकल्प पूरा करना हमारा दायित्व है. चिराग पासवान ने डेरनी सुतिहार के उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित लोजपा की चुनावी सभा को संबोधित किया. चिराग पासवान ने बिहार के सभी धर्मस्थलों को विकसित कर पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का अपना संकल्प को दोहराया. अपने संबोधन में उन्होंने सिर्फ नीतीश सरकार की खामियां गिनाई.