बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूध के टैंकर से की जा रही थी तस्करी, पुलिस ने इस तरह बरामद किए 10 लाख के शराब

छपरा में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक टैंकर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. शराब मिलने के बाद पुलिस ने टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

छपरा में अवैध शराब जब्त
छपरा में अवैध शराब जब्त

By

Published : Sep 3, 2021, 9:17 PM IST

छपरा:पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर बड़ी मात्रा में शराब कारोबारी बिहार (Bihar) में अवैध शराब का भंडारण कर रहे हैं. वहीं पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. अवैध शराब को लेकर बिहार का उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस (Bihar Police) भी काफी सक्रिय और चौकन्ना है. इसी कड़ी में सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने एक दूध टैंकर से बड़ी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है.

ये भी पढ़ें:चूना दिखाकर पुलिस वाले को 'चूना' लगाना चाहते थे तस्कर, बांका में 50 लाख का माल जब्त

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया. बताया जा रहा है कि हाजीपुर छपरा मुख्य मार्ग पर अवतार नगर थाना अंतर्गत मौजमपुर फोरलेन पर यूपी नंबर का एक टैंकर गुजर रहा था. तभी उत्पाद विभाग की टीम ने शक के आधार पर टैंकर को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन टैंकर नहीं रुका और वह तेजी से भागने लगा.

देखें ये वीडियो

इसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर का पीछा कर उसे रुकवाया. जहां तलाशी के दौरान दूध टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. पुलिस ने टैंकर से हरियाणा से निर्मित लगभग एक सौ कार्टन शराब बरामद किया. जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने शराब और टैंकर को जब्त करते हुए टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार टैंकर चालक ने अपना नाम नवीन बताया. जो हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. इस घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है. जिसमें बड़ी मात्रा में शराब की अवैध खेप को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए टैंकर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:किशनगंज: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details