सारणःबिहार में शराबबंदी है, लेकिन पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में शराब बिहार में तस्करी करके लाई जा रही है. शराब माफिया लगातार बिहार में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं. शनिवार को सारण जिले में घुसते ही एक बड़ा ट्रक पकड़ा गया जिसमें रूई लदी हुई थी. उसमें लगभग 20 लाख रुपए की शराब पकड़ी गई है. बता दें कि शनिवार को माझी उत्पाद चेकपोस्ट पर रूई लदी एक ट्रक को जब चेकिंग के लिए रोका गया और स्कैनर की मदद से जब इस ट्रक की तलाशी ली गई तो शराब की बड़ी खेप इसमें लदी हुई थी.
Saran News: सारण में 20 लाख की शराब बरामद, रूई लोड ट्रक में छिपाकर हो रही थी तस्करी
बिहार के सारण में शराब तस्करी नहीं थम रही है. पड़ोसी राज्य से लगातार शराब बिहार लाई जा रही है. पुलिस ने पंजाब से लाई जा रही शराब को जब्त की है. रूई लोड ट्रक से 20 लाख की शराब बरामद की गई है. पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
यह भी पढ़ेंःChapra News : शराब कारोबारियों से सांठगांठ में एकमा थाना प्रभारी निलंबित, रत्नेश वर्मा बने नए थाना प्रभारी
20 लाख रुपए शराब की कीमतः पूछने पर चालक ने बताया कि ट्रक पंजाब से छपरा लाया जा रहा था. जब्त शराब की कीमत बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपए से ज्यादा बतायी जा रही है. इसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई, जो दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. उसका नाम ईश्वर पिता स्व. गिरिराज, धरमपुरा कॉलोनी नजफगढ़, दिल्ली है. जिस ट्रक से यह शराब लाई जा रही थी, उसका नंबर यूपी 14 टी 9098 है. इस ट्रक पर लगभग ढाई सौ कार्टून विभिन्न महंगे ब्रांड की शराब लदी हुई थी.
लगातार कार्रवाई कर रही पुलिसः गौरतलब है कि सारण जिले में उत्पाद विभाग एंटी लिकर स्क्वायड और स्थानीय पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. बिहार के बाहर से आने वाले कई रास्तों पर स्थाई चेक पोस्ट बनाकर हैंड स्केनर मशीन से आने वाले सभी वाहनों का लगातार तलाशी ली जा रही है. इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में बाहर के राज्यों से बिहार में शराब लगातार आ रही है. हलांकि पुलिस तस्कर के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.