बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: शराब माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल - छपरा में शराब माफियाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी की

बिहार के छपरा में शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला किया है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र में माफियाओं के इस हमले से कुल 3 टाइगर मोबाइल के कर्मी घायल हुए हैं. तभी पुलिसकर्मियों ने शराब माफियाओं को वहां से भगाने और खुद की रक्षा करने के लिए फायरिंग की, तब जाकर वहां से माफिया भागे. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में शराब माफिया का पुलिस पर हमला
छपरा में शराब माफिया का पुलिस पर हमला

By

Published : Jan 28, 2023, 1:59 PM IST

छपरा:बिहार केछपरा में शराब माफिया ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब माफियाओं पर दबिश बनाने की कोशिश की. उसके बाद माफियाओं ने एक टाइगर मोबाइल के पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में फायरिंग शुरू कर दी. वहीं गोलीबारी के बाद शराब माफिया भाग निकले.

पढ़ें-VIDEO: बिहार में जिन्हें पकड़नी है शराब, वहीं हैं नशे में चूर, मजाक बनकर रह गई शराबबंदी!


शराब तस्करों के इलाके में छापेमारी: जिले के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मासूमगंज मोहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के इलाके में छापेमारी के लिए पहुंची. जहां पुलिसवालों पर शराब तस्करों की तरफ से हमला किया गया. इस हमले में तीन टाइगर मोबाइल के पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए.

शराब तस्कर ने पुलिसकर्मी पर किया हमला: पुलिस के अनुसार थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि मासूमगंज में भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी की जा रही है. जिसके बाद टाइगर मोबाइल के जवान मिलकर वहां पर छापेमारी करने पहुंचे और मासूमगंज से शराब तस्कर को दबोच लिया. तभी और भी कारोबारी पहुंचें और पत्थरबाजी करने लगे. इसी हमले में शराब माफियाओं ने टाइगर मोबाइल के 3 जवानों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

तीन पुलिसकर्मी घायल: इस छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इन तस्करी के मामले में अनित कुमार मांझी (पिता जयनाथ मांझी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मियों की पहचान रवि रंजन कुमार, चंद्रभूषण पाल और अखिलेश कुमार जख्मी हुए हैं. हालांकि तीनों सिपाहियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-छपरा शराब कांड: SHO और चौकीदार सस्पेंड, DSP का तबादला.. अबतक 36 मौतें


ABOUT THE AUTHOR

...view details