सारण(मांझी): मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ से शराब से लदी एक कार को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस दौरान शराब के दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा सोनीपत के रवि अनेजा तथा बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के मधेश्वरा गांव निवासी संजीव कुमार राज शामिल हैं. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी बीच उत्तर प्रदेश की तरफ से एक कार आ रही थी. चालक से पूछताछ के बाद कार की जांच की गई तो कार से शराब बरामद हुई.
मिले कई अहम सुराग