सारण (छपरा):बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar)लागू होने के बावजूद आए दिन शराब तस्करी की घटना सामने आते रहती हैं. ताजा मामला छपरा की है जहां गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ (RPF Recovered Liquor In Chapra) ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 13020 में चेकिंग के दौरान छपरा और एकमा के बीच ट्रेन के कोच संख्या B4 से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया. जब्त की गई शराब दो लाख रुपये से ज्यादा की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें-सुपौल: होली में खपाने के लिए मंगाए थे 2 हजार लीटर विदेशी शराब, कंटेनर सहित 11 तस्कर गिरफ्तार
लावारिस 7 बैगों से शराब बरामद:बता दें कि, ट्रेन में आरपीएफ के जवानों ने शौचालय के पास सीट के नीचे छिपाकर रखे गये सात ट्रॉली और पिट्ठू बैग लावारिस हालत में बरामद किये. जब इस बारे में आसपास बैठे यात्रियों से पूछा की गयी तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. इसलिए आरपीएफ जवानों ने सभी ट्राली और हैंड बैग को चेक किया. चेकिंग में सभी बैग से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.