छपरा: बिहार के छपरा में शराब (liquor in chapra) को लेकर उत्पाद विभाग काफी चौकस है. साथ ही विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. सड़क मार्ग और रेल मार्ग पर पूरी चौकसी बरती जा रही है. इसके बाद भी शराब माफिया अब जलमार्ग का प्रयोग कर रहे हैं और नाव से बड़ी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं. गुरुवार को सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत दियारा में शराब होने की उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली. इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मोटरबोट से नाव का पीछा किया और एक नाव को पकड़ा.
ये भी पढ़ेंःLiquor Smuggling In Chapra: गोमती नगर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
नाव से कूदकर तस्कर हो गए फरार: टीम ने जैसे नाव को कब्जे में लिया, तो नाव पर सवार सभी लोग पानी में कूद कर फरार हो गए. वहीं इस नाव से 531 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया. इसकी कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है. वहीं इस नाव पर अंग्रेजी शराब की 1075 बोतल पड़ी हुई थी. उत्पाद विभाग ने सभी बोतलों को जब्त कर लिया. सभी शराब अलग-अलग ब्रांड की और महंगी थी. इस बात की जानकारी उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान लगातार चलाया जा रहा है और होली के देखते हुए इसमें और तेजी लाई जाए रही है.
सघन तलाशी अभियान जारीःहोली को देखते हुए अभी लगातार सभी चेक पोस्टों पर सघन जांच और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. होली के त्योहार को देखते हुए शराब माफिया ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बिहार के सटे राज्यों से शराब लाकर खपाने की फिराक में लगे हुए हैं. हालांकि इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार चौकस है और जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इससे शराब तस्करों में थोड़ा खौफ व्याप्त है.