छपराःशराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बनसोई चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से तस्करी कर बिहार ला रहे शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. शराब की खेपके साथ एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों ने ऑयल टैंकर में खुफिया बॉक्स बनाकर शराब छिपा रखी थी.
इसे भी पढ़ेंः मैनेजमेंट फेल है... सब लापरवाह हैं... कोरोना से नहीं, साहब को कैमरे से लगता है डर!
25 लाख आंकी जा रही कीमत
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की एक बड़ी खेप बिहार लायी जा रही है. इसके बाद मशरक थाना इलाके में एसएच-73 पर बनसोई गांव के पास आबकारी चेक पोस्ट पर पुलिस ने जाल बिछाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक ऑयल टैंकर में खुफिया बॉक्स में छिपाकर ले जा रहे शराब को बरामद कर लिया है. बरामद की गई शराब की कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है.