छपराः बिहार के छपरा में शराबबंदी के बावजूद शराब मिलने (Liquor loded pickup seized in Chapra) का सिलसिला जारी है. जिले में शराब के कारण इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. लगातार हो रही शराब से मौतों के बाद पुलिस प्रशासन, उत्पाद विभाग ,एंटी लिकर स्क्वायड की टीम लगातार सक्रिय है. फिर भी शराब की आवक जिला सहित पूरी राज्य में नहीं थमी है. इसी कड़ी में मांझी थाना क्षेत्र से भागने पर रिविलगंज थाना क्षेत्र में खदेड़ कर शराब लदी एक पिकवैन को पुलिस बल ने पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः छपरा में जारी है खुलेआम जहरीली शराब की बिक्री, एक और युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
जिले में शराब की आवक तेजः बिहार के बगल के राज्यों से बड़ी मात्रा में शराब की आवक लगातार जारी है और शराब माफिया बिहार में हर तरफ से तस्करी कर शराब ला रहे हैं. यहां शराबबंदी को लेकर प्रशासनिक टीम पूरी तरह से अलर्ट है और लगातार बाहर से आ रही शराब और देसी शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी चल रही है. इसी सिलसिले में मांझी के जयप्रभा सेतु चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम को झांसा देकर भाग रही शराब लदी पिकअप को रिविलगंज में खदेड़ कर पकड़ा गया.