सारण: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन काफी सख्त एवं चौकस है. शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है. चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस के जवान तथा बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों के जवान क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. चौक चौराहों पर सभी छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर उनकी गहन तलाशी का काम भी कर रहे हैं.
तीस लाख रुपये की अवैध शराब बरामद
रविवार को शहर के छपरा कचहरी स्टेशन रोड, कृष्णा चौक खैरा में बाहर से आने वाली सभी रास्ते पर अस्थायी चेकिंग सेंटर बनाया गया है. यहां से गुजरने वाली सारी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वहीं इस जांच में अवैध रूप से शराब तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है. पिछली रात वाहन चेकिंग अभियान के तहत शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई, जिसकी कीमत लगभग तीस लाख रुपये आंकी गई है. वहीं पुलिस द्वारा अवैध अस्त्र शस्त्र लेकर चलने वालों के खिलाफ भी कारवाई की जा रही है.
सारण: वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब और नकदी बरामद
सारण जिले में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन ने शराब और नकदी बरामद किया है. पिछले 24 घण्टे में वाहनों की चेकिंग के दौरान जिले के मकेर थाना क्षेत्र से 64 हजार रुपया नकद और खैरा थाना क्षेत्र से 3 लाख 39 हजार 750 रुपये की बरामदगी की गई है.
722 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई
पुलिस द्वारा अभी तक लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि को जब्त किया गया है. इसके अतिरिक्त अभी तक धारा 107 के तहत चुनावों में गड़बड़ी की अंदेशा के आधार पर 722 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 12454 लोगों को बन्ध पत्र भरवाया गया है.
72000 वसूला गया जुर्माना
छपरा एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घण्टे में वाहनों की चेकिंग के दौरान जिले के मकेर थाना क्षेत्र से 64 हजार रुपया नकद और खैरा थाना क्षेत्र से 3 लाख 39 हजार 750 रुपये की बरामदगी की गई है. इस प्रकार कुल 403750 रुपये की बरामदगी हुई है. वहीं चेकिंग के दौरान 98 लीटर देशी शराब और 436.64 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो मोटर साइकिल और एक ट्रक जब्त किया गया है. मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वाहन चेंकिग के दौरान 85 वाहन चालकों से 72000 जुर्माना के रूप में वसूला गया है.