बिहार

bihar

ETV Bharat / state

36 घंटे लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही ट्रेनों की टिकट, परेशान है प्रवासी श्रमिक - kachhari railway station chhapra

सारण के कचहरी रेलवे स्टेशन पर रात के दस बजे पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता ने जो कुछ देखा, उसे कैमरे में कैद कर लिया. यहां लाइन में लगे यात्रियों ने बताया कि उन्हें टिकट मिलने में बहुत देरी हो रही है.

प्रवासी श्रमिक
प्रवासी श्रमिक

By

Published : Sep 4, 2020, 6:06 PM IST

सारण(छपरा): कोरोना वायरस नाम की बला दुनियाभर के लिए नई बला है लेकिन बिहार में पलायन ये दशकों से चला आ रहा है. हालात बदस्तुर महामारी में भी वैसे ही हैं. प्रवासी श्रमिक काम की तलाश में वापस लौट रहे हैं. इन सबके बीच उन्हें ट्रेन में टिकट लेने के लिए 12 से 14 घंटे तक लाइन में लगा रहना पड़ रहा है.

कचहरी रेलवे स्टेशन परिसर पर लाइन में लगे यात्रियों ने बताया कि वो प्रदेश के बाहर काम करते हैं. पिछले 12 घंटे से लाइन में लगे हैं. टिकट काउंटर सुबह 10 बजे खुलता है. ऐसे में सुबह तक वो लाइन में लगे रहेंगे. वो अपने साथ खाने-पीने का सामान लाएं हैं. यात्रियों में गुजरात और महाराष्ट्र जाने वाले प्रवासी श्रमिकों ने ईटीवी भारत को जानकारी दी.

देखें, ये रिपोर्ट

नहीं मिला प्रदेश में रोजगार
कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में जहां लोग अपने घरों से निकलने में कतरा रहे हैं. वहीं, रेलवे स्टेशन पर टिकट की जद्दोजहद करते यात्री इस बात की भी तस्दीक करते हैं कि उन्हें प्रदेश में रोजगार नहीं मिल रहा. सरकार ने इनकी घर वापसी के दौरान जो वादे और दावे किये थे, वो खोखले साबित हो रहे हैं.

सुबह 10 बजे सीमित समय के लिए खुलता है टिकट घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details