बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण आदित्य हत्याकांड: विजय सिन्हा ने कहा-'गहरी साजिश हुई, इसकी जांच हाेनी चाहिए' - सारण में आदित्य के परिजनों से मिले विजय सिन्हा

छपरा के जलालपुर गांव में 10वीं के छात्र आदित्य की हाई स्कूल में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. मर्डर के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गयी थी. पुलिस का कहना है कि इस घटना काे सांप्रदायिक रंग देने की भी काेशिश की गयी थी. इस बीच जलालपुर में नेताओं का पहुंचने का दौर शुरू हाे गया. बुधवार काे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आदित्य के परिजनों से मुलाकात कर मुआवजे की मांग की.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

By

Published : Sep 28, 2022, 7:40 PM IST

छपरा(सारण):छपरा के जलालपुर में आदित्य नामक हाई स्कूल के छात्र की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस का आराेप है कि मामले काे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गयी थी. कई दिनों तक आंदोलन चला. बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. वही इस कांड को लेकर राजनीतिक दलों में भी काफी गहमागहमी देखी गई. नेता लगातार पहुंचकर आदित्य के परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार काे नेता प्रतिपक्ष सह बिहार विधान सभा के पूर्व स्पीकर विजय कुमार सिन्हा जलालपुर पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः सारण SP का दावा- 'जलालपुर की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, पुलिस ने फेरा पानी'

विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में आदित्य के परिजनों से मुलाकात की.

घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांगः नेता प्रतिपक्ष ने आदित्य के परिजनों से मुलाकत की. उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. पीड़ित परिवार को विरोधी पक्षों की संपत्ति जब्त कर एक करोड़ रुपए मुआवजा देनी चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सारण जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. इसमें बड़ी साजिश की बू आ रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन की जांच पर संदेह व्यक्त करते हुए सभी को यहां से हटाने की मांग की.

इसे भी पढ़ेंः सारण आदित्य हत्याकांड: जलालपुर पांचवें दिन भी रहा बंद, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील


पुलिस अपराधियों काे संरक्षण दे रहीः विजय सिन्हा ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिस्टल और तलवार से केक कट रहा है. अपराध बढ़ गया है. पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है. ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हो. अगर संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो भाजपा एक बड़ा जन आंदोलन चलाएगी. आज के इस कार्यक्रम में महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और तरैया से भाजपा विधायक जनक सिंह भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में मृत छात्र के परिजनों से मिले पप्पू यादव, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ जलालपुर

क्या था मामलाःछपरा जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य की 21 सितंबर काे चाकू से गोद कर हत्या (murder in Chhapra) कर दी गयी थी. जानकारी के मुताबिक छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोपहर में लंच के समय दूसरे गुट के छात्रो ने आदित्य को स्कूल के प्रांगण में ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और बाद में चाकू गोद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी छात्रों का गुट भागने में सफल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details