बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजीव प्रताप रूडी की मां की अंतिम यात्रा, जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद ने दिया अर्थी को कंधा - सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की मां का हरिद्वार में अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ किया गया. अंतिम यात्रा में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई लोग शामिल हुए.

BJP MP Rajeev Pratap Rudy
BJP MP Rajeev Pratap Rudy

By

Published : Sep 26, 2022, 9:33 PM IST

सारण/हरिद्वार:पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajeev Pratap Rudy) की माता का हरिद्वार में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी इस अंतिम यात्रा में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि (Peethadheeshwar Awadheshanand Giri), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla), पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शाहनवाज हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-कब तक गरीबों की लाश से खेलेंगे नीतीश, रूडी ने जहरीली शराब मामले में घेरा

बता दें, राजीव प्रताप रूडी की माताजी प्रभा सिंह (Prabha Singh) का निधन रविवार को लंबी बीमारी के बाद हुआ था. प्रभा सिंह की अंतिम यात्रा में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि ने उन्हें कंधा देकर संत परंपराओं से अलग हटकर श्रद्धांजलि दी. माना जाता है कि सनातन धर्म में केवल आदि गुरु शंकराचार्य ने ही अपनी माता को दिए हुए वचन के अनुसार उनको कंधा दिया था.

इस पर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद (Juna Peethadheeshwar Swami Awadheshananda) ने कहा कि उन्होंने अपनी माता स्वरूप प्रभा सिंह को भी यही वचन दिया था, जिसका उन्होंने सभी संतों के साथ विचार विमर्श के बाद निर्वहन किया. इससे पहले रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजीव प्रताप रूडी की मां को श्रद्धांजलि दी अर्पित की थी.

कौन हैं राजीव प्रताप रूडी: राजीव प्रताप रूडी बिहार के सारण से लोकसभा सांसद हैं. रूडी केंद्र सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रह चुके हैं. वे बिहार से राज्यसभा के सांसद भी चुने जा चुके हैं. वे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details