बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद, फ्रूटी के पैक मे भरा था शराब - etv bharat news

बिहार में शराबबंदी को धता बताने के लिए शराब तस्कर एक से एक नायाब तरीका अपना रहे हैं. छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर के पास से वाहन 736 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

छपरा में वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद, फ्रूटी के पैक मे भरा था शराब
छपरा में वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद, फ्रूटी के पैक मे भरा था शराब

By

Published : Nov 27, 2022, 9:08 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 10:48 PM IST

सारण: बिहार मेंपूर्ण शराबबंदीकानून (Complete liquor ban in Bihar) की किस तरह से शराब तस्कर धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसका एक और नमूना देखने को मिला है. जिले में अवैध शराबके कारोबार को रोकना उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनता जा रहा है. जिले के मशरक थाना क्षेत्र मेंगोलम्बर के पास से भारी मात्रा में वाहन से 736 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया (liquor seized in Chhapra) गया है. वही शराब धंधेबाज कार को गढ़े में लुढ़का घटनास्थल से फरार हो गया.

ये भी पढे़ंः डाक पार्सल वाहन में सिलीगुड़ी से समस्तीपुर भेजी जा रही थी शराब, सुपौल में पकड़ी गई चालाकी

"गुप्त सुचना मिली कि दिल्ली नम्बर के कार में भारी मात्रा में अग्रेजी शराब की डिलेवरी होने वाली है तों थाना पुलिस में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस बल के साथ लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.":-रितेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष

133 लीटर फ्रूटी पैक में थी अंग्रेजी शराब:मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान चलता देख निशान कंपनी का डेक्सन गो कार डीएल 8 सीएके 7201भागने लगा और पुलिस बल को पीछे आता देख गढ़े में लुढ़का. मौके से शराब धंधेबाज फरार हो गया. कार में जांच-पड़ताल में सीट पर 736 पीस एटपीए फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई जो 133 लीटर हैं. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है कि शराब से लदी कार कहां ले जायी जा रही थी और किसकी किसकी इसमें संलिप्तता हैं.

ये भी देखें:- सुपौल में शराब तस्करी के लिए ऑटो की छत को बनाया तहखाना, ऐसे खुला राज

Last Updated : Nov 27, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details