छपरा : बिहार के छपरा मेंदिवालीकी पूर्व संध्या पर एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छपरा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई संगठनों ने छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में शहीदों के नाम पर एक दीया जलाया. एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम कुछ संस्थाओं व क्लबों की ओर से बड़ी संख्या में दीपदान का आयोजन हुआ. लोगों ने देश के शहीद जवानों के नाम पर दीये जलाए और भारत माता की जय और एक दीया शहीदों के नाम को लिखकर उस पर दीया जलाया.
कई क्लब मिलकर करते हैं इस कार्यक्रम का आयोजन : इसके साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई. सूर्य अस्त होने के बाद से शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चला. कार्यक्रम आयोजित करने वाले क्लबों के सदस्यों ने सैकड़ों दीये जलाए और इस अवसर पर सीमा पर या अन्य घटना में शहीद हुए सेना के जवानों को याद किया गया. कचहरी स्टेशन परिसर शनिवार की शाम को असंख्य दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. दीपावली की पूर्व संध्या यानी की छोटी दीपावली पर आयोजित यह कार्यक्रम में अपने आप में काफी अनूठा होता है.