बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC चुनाव के लिए लालू यादव ने किया नामांकन, सारण के धरती पकड़ राष्ट्रपति तक का लड़ चुके हैं चुनाव - RJD Supremo Lalu Prasad Yadav

सारण में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Saran) के लिए लालू यादव ने नामांकन किया है. चौकिए नहीं ये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) नहीं है. ये सारण के मढ़ौरा के लालू हैं जो विधायक से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन एक भी इलेक्शन नहीं जीते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में एमएलसी चुनाव
सारण में एमएलसी चुनाव

By

Published : Mar 12, 2022, 11:01 PM IST

छपरा:बिहार के सारण में विधान परिषद चुनावमें लालू प्रसाद यादव ने भी अपना नामांकन कराया (Lalu Yadav Files Nomination for MLC election in Saran) है. ये वो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नहीं हैं. लालू यादव छपरा के मढ़ौरा नगर पंचायत के रहीमपुर के रहने वाले हैं. इनकी तारीफ है कि अब तक वार्ड सदस्य से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रहीमपुर निवासी लालू पूर्व CM राबड़ी देवी के खिलाफ भी मैदान में उतर चुके हैं. यह अलग बात है कि अभी तक वो एक भी चुनाव नहीं जीत सके हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election : पटना में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ RJD की बैठक, नेताओं का दावा- कार्तिक सिंह की जीत तय

MLC चुनाव में लालू ने भरा पर्चा:अपने सामाजिक कार्यों और राजद सुप्रीमो के हमनाम होने की वजह से जाने-जाने वाले लालू प्रसाद यादव खेती-किसानी से जुड़े हैं. वे बताते हैं कि उनके चुनावी सफर की शुरुआत 2001 से हुई थी. उसी वर्ष उन्होंने वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ा था. उसके बाद आज तक सभी चुनाव लड़ते आ रहे हैं. साल 2020 में एक साथ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सीट के लिए और मढ़ौरा विधानसभा सीट से भी अपना नामांकन दाखिल किया था.

एक भी चुनाव नहीं जीते हैं लालू:उन्होंने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन कराया है. इन्हें सारण का धरती पकड़ भी कहा जाता है. धरती पकड़ इसलिए कहते हैं क्योंकि ये भी धरतीपकड़ जी की तरह वार्ड पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं और सभी हारे हैं. लालू प्रसाद यादव किसी भी पद के नामांकन के पहले दिन ही यह अमूमन अपना नामांकन दाखिल कर देते हैं. छपरा में भी अपना इन्होंने नामांकन एमएलसी चुनाव के लिए दाखिल कर दिया है.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election: रजनीश कुमार सिंह ने बेगूसराय में किया नामांकन, कहा- NDA की जीत तय

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर तंज, 'जिसके राज में शेल्टर होम जैसी घटना हो वो महिला सशक्तीकरण की बात क्या करेगा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details