छपरा:बिहार के सारण में विधान परिषद चुनावमें लालू प्रसाद यादव ने भी अपना नामांकन कराया (Lalu Yadav Files Nomination for MLC election in Saran) है. ये वो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नहीं हैं. लालू यादव छपरा के मढ़ौरा नगर पंचायत के रहीमपुर के रहने वाले हैं. इनकी तारीफ है कि अब तक वार्ड सदस्य से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रहीमपुर निवासी लालू पूर्व CM राबड़ी देवी के खिलाफ भी मैदान में उतर चुके हैं. यह अलग बात है कि अभी तक वो एक भी चुनाव नहीं जीत सके हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election : पटना में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ RJD की बैठक, नेताओं का दावा- कार्तिक सिंह की जीत तय
MLC चुनाव में लालू ने भरा पर्चा:अपने सामाजिक कार्यों और राजद सुप्रीमो के हमनाम होने की वजह से जाने-जाने वाले लालू प्रसाद यादव खेती-किसानी से जुड़े हैं. वे बताते हैं कि उनके चुनावी सफर की शुरुआत 2001 से हुई थी. उसी वर्ष उन्होंने वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ा था. उसके बाद आज तक सभी चुनाव लड़ते आ रहे हैं. साल 2020 में एक साथ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सीट के लिए और मढ़ौरा विधानसभा सीट से भी अपना नामांकन दाखिल किया था.