सारण (परसा): परसा विधानसभा क्षेत्र से लालू यादव के समधी और पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय के बेटे चंद्रिका राय इस बार जेडीयू की टिकट से चुनावी मैदान में हैं. लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय ने भी अपने पिता चंद्रिका प्रसाद के लिए जनता को संबोधित किया. गौरतलब हो कि सीएम नीतीश कुमार चुनावी रैली को संबोधित करने परसा पहुंचे थे और ऐश्वर्या के संबोधन के दौरान मंच पर मौजूद रहे.
लालू की बहू ऐश्वर्या ने भरी हुंकार, बोलीं- 'मान-सम्मान के लिए फिर से नीतीश कुमार' - सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार सारण की परसा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के लिए उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. मंच पर चंद्रिका राय के संबोधन के बाद उनकी बेटी ऐश्वर्या राय ने भी जनता को संबोधित किया.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'परसा की जनता को मेरा प्रणाम, मैं आपसे अपील करने आई हूं कि मेरे पिता को परसा से जीत दिलाएं. मैं जल्द ही परसा की जनता के बीच आऊंगी. फिर से नीतीश कुमार को सीएम बनाएं. तीर छाप पर बटन दबाएं, ये परसा के मान-सम्मान की बात है.'
बहरहाल, चुनावी सभा में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. मंच पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. मंच पर ऐश्वर्या राय को देखकर ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वो जल्द ही जेडीयू के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाएंगी और ऐसा खुद ऐश्वर्या ने अपने संबोधन में कह दिया.